डिप्टी सीएम की सीओ से बातचीत कराई

खतौली (मुजफ्फरनगर)। भाजपा विधायक विक्रम सैनी पर बदजुबानी का आरोप लगाते हुए ब्राह्मण समाज के बीच हुए विवाद का प्रकरण लखनऊ में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा तक पहुंचा। ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने रविवार की सुबह डिप्टी सीएम से फोन पर बातचीत की और उनको पूरे प्रकरण से अवगत कराया। धरना देने पहुंचे ब्राह्मण समाज के लोगों से सीओ आशीष प्रताप सिंह व इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी ने वार्ता की। वार्ता के दौरान ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों ने सीओ को बताया कि इस संबंध में उनकी फोन पर डिप्टी सीएम से भी बातचीत हुई थी। पदाधिकारियों ने सीओ से भी डिप्टी सीएम की फोन बातचीत कराई। सीओ के मुताबिक डिप्टी सीएम ने भी यही कहा कि समाज के बीच आपस में कोई विवाद नहीं होना चाहिए, इसलिए इस मामले का पटाक्षेप होना चाहिए। डिप्टी सीएम ने इस संबंध में आपसी समझौता कराने के लिए पुलिस अधिकारियों से भी फोन पर बातचीत की। पुलिस अधिकारियों के प्रयास के बाद ही दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनी और मामले का पटाक्षेप हो गया।
पुलिस बल रहा मुस्तैद
सीओ आशीष प्रताप सिंह व इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी को जैसे ही पता चला कि ब्राह्मण समाज के लोग एकत्र होकर थाने में धरने देने के लिए आ रहे हैं। सीओ ने थाना मंसूरपुर, रतनपुरी थाने का पुलिस बल भी बुलवा लिया था। धरना देने से पूर्व थाने में पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को मुस्तैद कर दिया गया था।