अयोध्या में बाबरी विध्वंस की बरसी पर पूरे जनपद में निकाला गया सुरक्षा की दृष्टि से फ्लैगमार्च...पुलिस-प्रशासन बरत रहा है पूरी सतर्कता

मुजफ्फरनगर। अयोध्या में बाबरी मस्जिद की शहादत की बरसी को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। डीएम व एसएसपी पूरी फोर्स के साथ सड़कों पर उतरे। उन्होंने लोगों से मिलकर शांति और सदभाव बनाने की अपील की। अधिकारियों ने फोर्स के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल भ्रमण करते हुए जनता के बीच सुरक्षा व व्यवस्था के प्रति विश्वास जगाने का काम किया। अयोध्या की बाबरी मस्जिद की शहादत की कल (आज) शुक्रवार, छह दिसम्बर को 27वीं बरसी है। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एसएसपी अभिषेक यादव ने फोर्स के साथ संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किया। शिवचौक से दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ फ्लैगमार्च शुरू हुआ, यहां से भगतसिंह रोड, हनुमान चौक, शामली रोड, ईदगाह, प्रेमपुरी, खादरवाला, खालापार, शहीद चौक होते हुए मीनाक्षी चौक से आर्यसमाज रोड तक फ्लैग मार्च निकाला गया। अधिकारियों ने जनपद को जोन और सैक्टर में विभाजित किये जाने की व्यवस्था को पुन: कायम रखा और जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही पुलिस फोर्स भी निर्धारित स्थानों पर तैनात की गयी है। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को मीनाक्षी चौक पर ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।