मुजफ्फरनगर। गत वर्ष 2011 में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़कली के निकट ट्रक से वाहन टकरा के गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन उदय बीर सिंह सहित परिवार के आठ लोगों की हत्या के मामले में अभियोजन की गवाही पूरी होने पर आज सभी 19 आरोपियों के 313 के बयान होने थे, लेकिन ए़डीजे 12 छोटेलाल यादव के अवकाश पर होने से सुनवाई 10 दिसंबर तक स्थगित हो गई। इस से पूर्व आरोपी मीनू त्यागी को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट परिसर में लाया गया और पुलिस वाहन में ही बैठी मीनू की हाज़िरी के हस्ताक्षर कराकर वापस जेल भेज दिया गया। इस मामले में सबसे अधिक 19 आरोपी व मृतकों की संख्या आठ है। मामले में मीनू त्यागी सहित 19 आरोपी हैं। मुख्य आरोपी विक्की त्यागी की मौत कोर्ट परिसर में हो चुकी है।
चर्चित बड़कली सामूहिक हत्याकांड, मीनू त्यागी सहित 20 आरोपी कोर्ट में हुए पेश,सुनवाई 10 दिसंबर तक स्थगित